WhatsApp अपने नए AI फीचर से चैटिंग को और स्मार्ट बनाने की तैयारी में है।
OpenAI ने एक नया, आसान तरीका निकाला है जिससे यूज़र्स Whatsapp के जरिए ChatGPT से बातचीत कर सकते हैं। अब अमेरिका और कनाडा के लोग बिना ऐप डाउनलोड किए फोन कॉल द्वारा भी यह सेवा उपयोग कर सकते हैं। हर महीने 15 मिनट कॉल टाइम की लिमिट भी रखी गई है।